फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन की ओर से “क्षितिज की गूंज” कार्यक्रम का आयोजन

mahesh shrma

29 Views

ऋषि ​तिवारी


नोएडा। फर्स्ट वन रिहैब फाउंडेशन की ओर से आज ” क्षितिज की गूंज ” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चों को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की एक झलक दिखाई गई। इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ. महिपाल सिंह ने बताया कि संस्था का उद्देश्य हमेशा से दिव्यांग बच्चों का पुनर्वास कर उन्हें समाज मुख्यधारा से जोड़ा जाये है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोएडा के माननीय सांसद डा० महेश शर्मा जी रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत डा० महिपाल सिंह ने किया। डा० महिपाल सिंह ने संस्था के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई संस्था की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया।

मुख्य अतिथि ने संस्था के बच्चों की प्रस्तुति देखी. बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सेरेब्रल पाल्सी एवं जीवन में होने वाली समस्याओं और उनके निवारण के बारे में बताया. डॉ दीक्षा श्रीवास्तव ने बताया कि आर्थ्रोग्रायपोज़िस मल्टीपल कंजेनिटा ( एएमसी) बच्चों में होने वाली पैदायशी समस्या है और जून महीना इंटरनेशनल एएमसी जागुरुकता के लिए समर्पित है इस आयोजन में एएमसी से होने वाली समस्याओं और उनके समाधान के लिए भी जागरूक किया .संस्था के विशेष बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी सभी दिव्यांग बच्चों को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. उपस्थित सभी पूनवीष चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में वाईपी सिंह, दिवाकर शुक्ल, डा० अमित गुप्ता, डा० भावना आनन्द, डा. त्रिभुवन उपस्थित रहे। शौर्य , सारांश , सौम्या, शीतू, भाविका, ग्रंथ, छायांक, पारुल, अनीशा , ओजिता, रजत, ओशिमा , अशिता एवं अन्य सभी बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संस्था के द्वारा अपने- अपने विषय या प्रकाश डाला गया- डा० महिपाल सिंह ( फिजियोथेरेपिस्ट) डा. दीक्षा श्रीवास्तव (ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट) डा० सुष्मिता भाटी (PT.) श्री कृष्णा यादव (स्पीच थेरापिस्ट ) सुत्री इलिका रावत (S.Ed.) डॉ. प्रीति श्रीवास्तव (PT) श्रीमती पूनमा भिजा (S.Ed) दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में गायत्री पुनर्वास केन्द्र प्रयागराज विनसम रिहेव-नोयडा, विनसम स्टेप्स देहरादून, भागीरथ सेवा संस्थान गाजियाबाद, प्रकृति आयुर्वेदा-गुड़गाँव पिछले कई बर्षों से दिव्यांगजन को समाज को मुख्यधारा से जोडनेके लिए पुनर्वास के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रहे है।

कार्यक्रम समापन पर डा० सुष्मिता भाटी ने मुख्यअतिथि , बच्चों, अभिभावकों, चिकित्सकों एवं प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग काने वाले सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया।मंच का संचालन ग्रंथ एवं सौम्या द्वारा किया गया ।

About Author

Contact to us