September 8, 2025

आईएमएस में मनाया गया पर्यावरण दिवस

est01

38 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बृहस्पतिवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते की सहयोग से पर्यावरण के प्रति सजगता का संदेश फैलाया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान संस्थान के स्टाफ एवं फैकल्टी ने एक दूसरे को भेज स्वरूप पौधे एवं कपड़े के बैग दिए।

कार्यक्रम के दौरान आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि आज के दौर में पर्यावरण संरक्षण केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि हमारी नैतिक, सामाजिक और वैश्विक जिम्मेदारी बन चुका है। यह न केवल हमारी वर्तमान पीढ़ी का दायित्व है, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और समृद्ध भविष्य देने का माध्यम भी है। हमें यह समझना होगा कि प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व ही सतत विकास का मार्ग है। छोटे-छोटे सकारात्मक प्रयास जैसे वृक्षारोपण, ऊर्जा की बचत, जल संरक्षण और अपशिष्ट प्रबंधन से हम एक बड़े परिवर्तन की नींव रख सकते हैं। यदि हम आज सचेत नहीं हुए, तो कल बहुत देर हो जाएगी। अतः आइए, हम सभी मिलकर इस पृथ्वी को हरा-भरा और जीवनदायिनी बनाए रखने की दिशा में दृढ़ संकल्प लें।

वहीं सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम के दौरान संस्थान के साथ-साथ नोएडा स्थित छिजारसी गांव में आउटरीच कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें लोगों को री-ड्यूज रीयूज रीसाइकिल एवं रीकवर के माध्यम से प्रकृति की रक्षा के लिए का संकल्प दिलाया गया। वहीं संस्थान में आयोजित रेडियो टॉक के दौरान प्रोफेसर दीपक असरानी, संस्थान के रजिस्ट्रार प्रदीप सारस्वत के साथ अन्य लोगों ने हिस्सा लिया

About Author

Contact to us