जरूरतमंदों तक आयुष्मान योजना की पहुंच सुनिश्चित कर रहा है : वाईएसएस फाउंडेशन

ऋषि तिवारी
नोएडा। वाईएसएस फाउंडेशन ने जिला अध्यक्ष श्री महेश चौहान के सहयोग से नोएडा महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आयुष्मान हेल्थ कार्ड पंजीकरण शिविरों का सफल आयोजन किया। संस्था के अध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता ने इस पहल की जानकारी देते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से पात्र लोगों को ₹5 लाख तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है।”
शिविरों का आयोजन धवलगिरी अपार्टमेंट, हिमगिरी अपार्टमेंट, उदयगिरी अपार्टमेंट, जनता फ्लैट सेक्टर 34, नीलगिरी फर्स्ट अपार्टमेंट, अरावली बी1 एवं बी3 अपार्टमेंट सहित कई आवासीय क्षेत्रों में किया गया, जहां बड़ी संख्या में नागरिकों ने पंजीकरण कर लाभ प्राप्त किया।
इस जनकल्याणकारी अभियान में आयुष्मान जिला संयोजक श्री एस.पी. चमोली की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके साथ ही वाईएसएस टीम के समर्पित कार्यकर्ताओं — दुर्गा प्रसाद दुबे, मुस्कान शर्मा, उर्वशी, नेहा, कोमल, शाहिद, आस्तिक, अदिति, सुरेंद्र और दिया कपूर — ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
वाईएसएस फाउंडेशन का यह प्रयास नोएडा में स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी योजना की पहुंच सुनिश्चित करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।