महर्षी नगर में दुर्गा पूजा एवं रामलीला मंचन शुरू

ऋषि तिवारी
नोएडा महर्षि नगर नोएडा महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ मीडिया प्रभारी ए के लाल ने बताया महर्षि नगर शारदीय नवरात्रि के दौरान रोजाना सुबह दुर्गा पूजन एवं साय को भजन वेद पर प्रवचन तथा आरती की जायेगी ।वहीं रात में 8:00 बजे श्री रामलीला का मंचन किया जायेगा । यह कार्यक्रम 22 सितंबर से शुरू है जो 3 अक्टूबर तक चलेगा सुबह से देर रात तक चलाने वाले धार्मिक कार्यक्रम से लगता कि समूचा महर्षि नगर भक्ति तथा अध्यात्मक की गूंज से सरोबोर हो गया है । महर्षि नगर में मां दुर्गा दुर्गा, गणेश जी ,लक्ष्मी जी , सरस्वती जी, कार्तिकेय एवं राम एवं लक्ष्मण की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महर्षि संस्थान के अध्यक्ष अजय प्रकाश श्रीवास्तव की उपस्थिति में वैदिक विद्वानों द्वारा की गई महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ के प्रभारी शिशिर श्रीवास्तव ने बताया है कि यहां प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से दुर्गा पूजन पाठ एवं साय 7:00 बजे से भजन वेद पाठ करके प्रवचन होने तथा आरती होगी।
इसके बाद महर्षि रामलीला समिति के प्रभारी रामेंद्र सचान ने बताया है कि रात्रि को 8:00 बजे से श्री रामलीला का मंचन होगा और 3 अक्टूबर को भारत भरत मिलाप तथा राज्य तिलक का मंचन किया जाएगा । 2 अक्टूबर को विजयादशमी महोत्सव रावण का दहन किया जाएगा । शारदीय नवरात्रि के अवसर पर यज्ञा अनुष्ठान संकल्पों से इच्छित कार्यों की प्राप्ति होती है ।
महर्षि योगी के निर्देशन में विष चेतना में देवी शांति की जागरण करने के उपेसय से विनायक पीठो के ज्योति लिंगो की शक्ति पीठो की स्थापना की जा रही है। यहां नियमित वेद पाठ यगाअनुष्ठान आदि हो रहे है । आज महर्षि नगर दुर्गा पूजा में मुख्य अतिथि जगतगुरु सतीश महाराज जी थे ।इस अवसर पर विनोद श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव यादवेंद्र यादव ,विनय श्रीवास्तव, दयाशंकर गुप्ता, एसपी गर्ग, श्रीकांत ओझा, शीशपाल सिंह यादव, कमलेश यादव, रजनीश यादव, नरेश श्रीवास्तव, राजेंद्र शुक्ला आदि मौजूद थे ।