November 18, 2025

पत्नी के विवाद में शराबी ने सीएम रेखा गुप्ता को दी थी धमकी, गिरफ्तार

cm reha

50 Views

ऋषि ​तिवारी


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को दिल्ली व गाजियाबाद की संयुक्त पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। बता दे ​कि गुरुवार देर रात गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को थाना कोतवाली में UP 112 कंट्रोल रूम को एक कॉल आया और इस दौरान कॉलर ने कहा कि दिल्ली की सीएम को जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद तुरंत कंट्रोल रूम की तरफ से दिल्ली के कंट्रोल रूम को सूचना दी गई थी।

सीएम रेखा गुप्ता सुरक्षा बढ़ी
बता दे कि धमकी की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सीएम की सुरक्षा और बढ़ा दी और ‘जेड’ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। साथ ही उत्तर-पश्चिम दिल्ली स्थित उनके घर के बाहर भी सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है। उधर मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर धमकी भरा फोन कॉल करने के पीछे क्या मकसद था. साथ ही उसके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी निकाली जा रही है.

पत्नी के ​विवाद में नशे में किया था फोन
एसीपी कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी इलाके का रहने वाला है। वह कचहरी में बतौर लेखक कार्य करता है और शराब का आदी है। आरोपी का पत्नी से विवाद चल रहा है और उसने नशे की हालत में धमकी भरा कॉल किया था। जिस सिम से कॉल किया गया था वह गोरखपुर के पते पर रजिस्टर्ड है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है साथ ही जांच एजेंसियां कॉलर की मंशा का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।

About Author

Contact to us