डॉ. नीरज साह ने आदिवासी बच्चों के साथ मनाये स्वतंत्रता दिवस

swatrata

44 Views

रिपोर्ट, मो. अंजुम आलम,जमुई (बिहार)


जमुई। 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को जमुई के समाजसेवी सह मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.नीरज साह आदिवासी क्षेत्र बरहट प्रखंड के पैसराहा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ लहराते तिरंगे को सलामी दी। इससे पूर्व ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आदिवासी, दलित सहित अन्य गरीब वो जरूरतमंद सैकड़ों बच्चों के बीच स्कूली बैग के साथ – साथ पाठ्य सामग्री का वितरण कर पिछड़े – आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाया गया। इस दौरान लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए डाक्टर नीरज साह के कार्यों को खूब सराहा और अभिभावकों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी। सिंगर मदन यादव के द्वारा गीत के माध्यम से डाक्टर नीरज साह को गरीबों का सच्चा मसीहा बताया तो पूर्व मुखिया अरुण हांसदा, बिसुनदेव हांसदा ने उन्हें धरती के भगवान की संज्ञा देते हुए पिछड़ों गरीबों का हमदर्द बताया।

इस अवसर पर डाक्टर नीरज साह ने कहा कि वे हमेशा समाज से जुड़े रहते हैं और समाज के दबे कुचले लोगों के साथ-साथ आदिवासी, गरीब और असहाय की मदद के लिए उनके सुख-दुख में वे हमेशा आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करने में जो खुशी मिलती है वह किसी कार्यो में नहीं मिलता है। मानव सेवा से उन्हें संतुष्टि मिलती है। इस दौरान लोगों को शिक्षा के लिए जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि लोग शिक्षित होंगे तभी समाज विकसित होगा। हमारे क्लिनिक से कोई बिना इलाज कराए वापस नहीं जाता है। जिनके पास पैसा नहीं है उनका भी बेहतर इलाज मुफ्त में उनके क्लिनिक में किया जाता है। इस मौके पर जुगल मांझी, गणेश यादव, ग्रामशाला संचालक पैसराहा सुरेंद्र कुमार,चंदन कुमार मांझी,संतोष कुमार, नरसिंह कुमार, सूरज कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

About Author

Contact to us