September 6, 2025

भगवान से सांसारिक वस्तु न मांगे बल्कि मुक्ति और भक्ति मांगे

kathanandddd

91 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। आज दिनांक 19 मार्च, दोपहर 4 बजे से डेल्टा वन के कम्यूनिटी सेंटर में भारतीय धरोहर विचार मंडल, ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित भागवत कथा के तीसरे दिन आचार्य पवन नंदन ने बताया कि योगाभ्यास सदैव योग्य योग शिक्षक की देख रख में ही करना चाहिये।

कथा के आरम्भ में मुख्य यजमान नरेश गुप्ता, दैनिक यजमान अवतार अग्रवाल, मनोज गुप्ता (मोनू जेवर), आशीष गुप्ता (कुंजबिहारी ग्रुप), कुलदीप शर्मा एवं रवि शर्मा (लक्ष्मी टिंबर्स), सरदार मनजीत सिंह ने हरिद्वार से पधारे भागवत कथा व्यास श्री पवन नंदन जी का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

ग्रेटर नोएडा में दिनांक 17 से 23 मार्च तक प्राचीन भारत की ज्ञान सम्पदा के संरक्षण, संवर्धन और निःशुल्क आयुर्वैदिक चिकित्सा को समर्पित भागवत कथा का आयोजन डेल्टा वन, ग्रेटर नोएडा के कम्यूनिटी सेंटर में किया जा रहा है।

About Author

Contact to us