दीवाली उत्सव : सरला चोपड़ा डीएवी पब्लिक स्कूल के नन्हे कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति
ऋषी तिवारी
नोएडा। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, नोएडा में आज दिनांक 14 अक्टूबर, 2025 को डी ए वी पब्लिक स्कूल, नोएडा में दीपावली के पावन अवसर पर एल .केजी के नवांकुरों द्वारा कक्षा प्रस्तुति का भव्य आयोजन हुआ जिसमे नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा भावपूर्ण और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हे नवांकुरों के अभिभावकों को निमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गायत्री मंत्र से हुआ, जिसने वातावरण को आध्यात्मिकता और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।कक्षा प्रस्तुति के अंतर्गत दीपावली के उपलक्ष्य में रंगारंग प्रस्तुति दी। बच्चों ने श्रीराम के जीवन की मनोरम झाँकियाँ प्रस्तुकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी भावपूर्ण अभिव्यक्ति,सुंदर प्रस्तुति और आकर्षक वेशभूषा ने समाां बॉंधदिया। कार्यक्रम ने बाल प्रतिभाओं के आत्मविश्वास और सृजनात्मकता को उजागर किया।
कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमतीउपासना शर्मा ने छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश देते हुए कहा कि श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतार कर ही श्रद्धा व्यक्त की जा सकती है । विद्यालय में ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक और राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति छात्रों में सजगता, सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखने में सफल भूमिका निभाते हैं। समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ और यह दिवस सभी के लिए स्मरणीय बन गया।

