दिल्ली स्पेशल सेल डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा ने किया खुलासा

delhi police

140 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। दोहरे हत्याकांड के आरोपी और 50 हजार के इनामी बदमाश को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है, जिसमें बताया जा रहा है कि वह हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था। उसके खिलाफ यूपी और दिल्ली में लूट और हत्या के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। शनिवार की सुबह यूपी स्पेशल टास्क फोर्स और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के साथ संयुक्त ऑपरेशन में दिल्ली में दोहरे हत्याकांड का वांछित और 50,000 रुपये का इनामी बदमाश सोनू मटका मेरठ जिले के टीपी नगर थाने में मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया है।

डीसीपी स्पेशल सेल प्रतीक्षा गोदारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जब शनिवार सुबह हमें एक जानकारी हासिल हुई कि दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी सोनू अनिल एलिस उर्फ मटका का अपने गांव बागपत जाने का कार्यक्रम है। हमने अपनी एक टीम को बागपत की ओर रवाना किया. बागपत का कार्य क्षेत्र उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आता है। इसलिए यह सूचना यूपी पुलिस से भी बताचीत की गई थी जिसमें यूपी पुलिस में उनकी एसटीएफ हमारे साथ-साथ आई और जब हम उसका पीछा कर रहे थे। मेरठ बाईपास पर जब वह गिरा तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी और इस दौरान अपने बचाव में पुलिस वालों ने फायरिंग कर दी। इस पुलिस फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया है।

बता दे कि पुलिस से प्राप्त जानकारी में यह खुलासा हुआ है कि साल 2015 से यह एक्टिव है इस पर लगभग 6 जघन्य अपराधों के मुकदमे लूटपाट और हत्या के मुकदमे हैं। साल 2021 में यह जमानत पर बाहर आया था उसके बाद से ही दो लूटपाट की घटनाओं में वांछित चल रहा था। एक करोल बाग और दूसरी लाहौरी गेट में था। जिसमें उसके ऊपर 50,000 और 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था। तीसरा फर्श बाजार दोहरा हत्याकांड जो दीपावली के मौके पर हुआ उसमें यह वांछित अपराधी था।

About Author

न्यूज

Contact to us