November 18, 2025

साफ हवा के मामले में दिल्ली बेहाल में भाजपा विधायक पवन शर्मा जैसे लोगों की लापरवाही :आम जनता

mohan garden sivir jam

32 Views

हिंद प्रभात समाचार संवाददाता


नई दिल्ली (मोहन गार्डन)। दिल्ली की हवा में सुधार की कोशिशें खासा काम नहीं आ रही हैं हाल ही में किए गए एयर क्वॉलिटी सर्वे में दिल्ली 25 रैंक फिसलकर 32वें स्थान पर आई है। जिसमें आम जनता से बातचीत और सर्वे में यह जानकारी मिली है कि बुध बाजार जैसे नियर राहुल प्रोपर्टी गली नं.1 पर जो हालात महिनों से बने हुए है वही हालात आगे चलकर यहां के आगे चलकर गली नं.1 व 2 पर भी बन सकते है। ऐसे में देखा जाए तो बहोत से जगह है जो कि हालात बने है जिनकी ​शिकायत के बाद भी भाजपा सरकार उस पर ध्यान नहीं दे रही है।

‘आम जनतता का कहना है आज हम भाजपा विधायक पवन शर्मा जैसे लोगों के कारण’
बता दे कि हमने एक सर्वे किया है जिसमें उत्तम नगर जैसै कई जगहों पर जाकर पूछताछ किया गया और उनसे इस बारे में आम जनता ने कहा कि जब भाजपा नहीं आई थी तो चलों 5 से 10 में काम कर दिया जाता है लेकिन जब से भाजपा आई है। वह काम अब महिनों लग जाते है नहीं तो होते नहीं है। जिसमें थक हारकर आम जनता को पैसा इकट्ठा कर उसे खुद ठिक कराना पड़ता है यह है आज का भाजपा आने से।

स्वच्छ भारत बनाना है तो पहले भाजपा सरकार को स्वच्छ होना होगा
बता दे कि आम जनता का कहना है ​कि इनकी यही गलती के कारण डेली कितने मच्छर पैदा हो रहे है ​जिसके कारण आम जनता परेशान हो रही है जिसके रोड़ से लेकर ​सीवर तक साफ नहीं हुए है जिसे हमने जीताकर लाया कि हमारे लिए कुछ करेगे लेकिन वह सिर्फ ​दिखवा करने में माहीर हो रहे है ना की काम करने में यह है भाजपा की सरकार यहां के कितने भाजपा सपोर्टर ही उनका साथ नहीं दे रहे है। जो कि उनके कार्यकर्ता है।

‘पहले आनलाईन शिकायते पर कार्यवाही हो जाती थी अब बंद है’
बता दे कि आम जनता का कहना है ​कि पहले जब यहां से अगर ​मोहन गार्डन दिल्ली जल बोर्ड अधिकारी काम नहीं करते थे जो कि आनलाईन साईट पर एलजी और ओल्ड सीएम को कंपलेन किया जाता था तो 5 से10 दिन में काम हो जाते थे। अब अगर सरकार आनलाईन देखे तो सिर्फ उस को क्लोज कर दिया होगा कि काम हो गए हैै लेकिन अगर उस पर सर्वे करें तो उन्हें पता होगा कि उस जगह पर काम सरकार ने कराया है या वहां के ​लोगों ने मिलकर काम किया है।

बता दे कि ऐसे देखे तो बहोत से शिकायत आम जनता आज के सरकार और विधायक पर लगा रही है लेकिन यह गलत नहीं है जो कि अगर सरकार सर्वे करें बहोत से खुलासे हो सकते है।

About Author

Contact to us