इस्कॉन में भगवान् के सुन्दर विग्रहों की साज सज्जा आरम्भ

4 Views
इस्कॉन नोएडा शनिवार दिनाँक 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मना रहा है। भगवान् के सुन्दर विग्रहों की साज सज्जा आरम्भ हो चुकी है। श्री विग्रहों के लिए अत्यन्त सुन्दर पोशाक तैयार की जा रही है। जन्माष्टमी के दिन भगवान् को तीन नई पोशाक पहनाई जाएंगी। ज़री के काम से युक्त, रंग बिरंगे मोतियों, लेस एवं गोटे का प्रयोग करते हुए पोशाक तैयार की जा रही है ताकि श्री भगवान् अपने जन्मदिवस पर सबसे सुन्दर रूप में प्रकट हों और भक्तगणों को अपने दर्शन दें। सभी पोशाक भक्तों द्वारा तैयार की जा रही हैं। इसके लिए भक्तों की विशेष टीम विगत चार माह से कार्यरत है। इस वर्ष लगभग 5 लाख लोग भगवान् के दर्शन करने एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने के लिए इस्कॉन नोएडा आएंगे।
https://youtu.be/QXVBP3vzitk