आईएमएस नेक्सस के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां

imese

53 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आईएमएस नोएडा में आयोजित दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा मैनेजमेंट नेक्सस के दूसरे दिन का माहौल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की चमक-धमक से जीवंत हो उठा। छात्रों की प्रतिभा और रचनात्मकता से सजे इस दिन ने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्रीन क्राफ्ट प्रतियोगिता से हुई, जिसमें छात्रों ने सस्टेनेबल एक्सेसरीज बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद कैनवास ऑफ चेंज पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ने सामाजिक मुद्दों पर छात्रों की जागरूकता और रचनात्मक सोच को दर्शाया। दोपहर में आयोजित क्वर्की फ्यूजन फैशन शो ने मंच पर रंगों और अंदाज का अनोखा संगम पेश किया, जहां छात्रों ने रीसायकल मटेरियल से बनी अनूठी वेशभूषाओं का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिन का समापन रिदमिक रेवेरी नृत्य प्रतियोगिता के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न शैलियों पर आधारित ऊर्जावान प्रस्तुतियों ने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

आईएमएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार ने छात्रों के उत्साह और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि आईएमएस नेक्सस प्रतिभाओं के विकास और उनके मंचन का एक आदर्श अवसर है। यहाँ छात्रों ने अपनी कला, चेतना और नवाचार से सभी का दिल जीता। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी प्रतिस्पर्धा में आईएमएस नोएडा, आईएमएस लॉ कॉलेज, आईएमएस गाजियाबाद, डीएमई, गलगोटिया विश्वविद्यालय, एबीईएस-आईटी, एमएमएच कॉलेज, ईशान इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, लाजपत राय कॉलेज, इनमेंटेक इंस्टीट्यूशंस, माता सुंदरी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय सहित कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हुए।

About Author

Contact to us