November 18, 2025

मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा, जज (रि), सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया

Maharishi vidyala0

247 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा के महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के परिसर में बीते दिनों महर्षि लॉ स्कूल के द्वारा आयोजित महर्षि महेश योगी राष्ट्रीय विधि महोत्सव-2024 का भव्य समापन हुआ। राष्ट्रीय विधि महोत्सव के अंतिम दिन राष्ट्रीय मूट कोर्ट और क्लाइंट काउंसलिंग, जजमेंट राइटिंग, इंटरनेशनल कांफ्रेंस और विधायी प्रारूपण प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। इस आयोजन में देश के 50 से अधिक विश्वविद्यालयों और विधि महाविद्यालयों का प्रतिनिधित्व करने वाले 275 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों, विद्यार्थियों और विभाग के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी।

समापन सत्र की शुरुआत परंपरागत गुरु पूजन के साथ हुई. मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा के आगमन पर स्वस्ति वाचन किया गया. कुलपति प्रो. डॉ. भानु प्रताप सिंह ने अतिथियों के स्वागत में भाषण दिया। डीन प्रो. डॉ. केबी अस्थाना ने एमयूआईटी और महर्षि लॉ स्कूल के विकास पर एक प्रस्तुति दी. एमयूआईटी के महानिदेशक प्रो. (ग्रुप कैप्टन) ओपी शर्मा ने जस्टिस सिन्हा का स्वागत किया, विशिष्ट अतिथि अश्विनी कुमार दुबे का डीन-अकादमिक डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने स्वागत किया

आईसीएसआई द्वारा आईक्यूएसी के सहयोग से आयोजित राष्ट्रीय विधि महोत्सव के अंतिम दिन राष्ट्रीय मूट कोर्ट, अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, क्लाइंट काउंसलिंग, जजमेंट राइटिंग, लेजिस्लेटिव काउंसलिंग प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए।

इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के आयोजन का मकसद ऐसा माहौल बनाना रहा जहाँ शोध विद्यार्थी, लॉ संकाय और कानून के विशेषज्ञ, आपस में जुड़ सकें, अवसरों, संभावनाओं पर चर्चा कर सकें और कानूनी क्षेत्र में विकास के बारे में ज्ञान साझा कर आगे बढ़ सकें । राष्ट्रीय विधि महोत्सव के आयोजन में लॉ चक्र ने छह प्रायोजकों (ज्यूरिस्ट एंड ज्यूरिस्ट लॉ फर्म, नक्स एंड एसोसिएट्स, एसवी एसोसिएट्स, एसएस राणा लॉ फर्म, महिंद्रा लॉ अकादमी, मनुपात्रा) के साथ मीडिया पार्टनर के रूप में सहभागिता की और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) एवं (आईसीएसआई) इस कार्यक्रम के प्रायोजक रहे। इस अवसर पर डॉ. अमिता राठी, डॉ. कामशाद, डॉ. विकास, डॉ. स्वप्निल, डॉ. ऋतु, मि. अरुण, मि. सुमर, मि. केतन, मिस. प्रभा, मिस. रिया, मिस.सौम्या, मिस. नीलम, तथा लॉ के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

About Author

Contact to us