छोटा भीम और उसकी सेना ने दिल्ली में बाटीं खुशियां

43 Views

ऋषि तिवारी


बच्चों के पसंदीदा सुपर हीरो ‘छोटा भीम’ ने अपनी मंडली के साथ राजधानी दिल्ली में मुस्कुराहट बिखेरी। बाल कलाकारों ने स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की और अनोखे विशाल लड्डू बनाने की प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ कुछ मनोरंजक खेल भी खेले। ‘छोटा भीम’ और उसकी मंडली के बाल कलाकारों ने अपना जादू बिखेरते हुए दिल्ली में अपनी आनेवाली एडवेंचर फिल्म ‘छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान’ का प्रमोशन किया।
राजीव चिलका द्वारा निर्देशित और राजीव चिलका और मेघा चिलका द्वारा निर्मित ‘छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान’ को नीरज विक्रम ने लिखा है, जबकि यह फिल्म भरत लक्ष्मीपति के साथ श्रीनिवास चिलकलापुडी द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म ‘छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान’ 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

About Author

Contact to us