September 13, 2025

ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल ने जीता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चांदी

cricet

173 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। नई दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम में स्टेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सेक्टर 20 नोएडा स्थित ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल ने यूपी का प्रतिनिधित्व किया, इससे पूर्व गाजियाबाद स्थित महामाया स्टेडियम में दिसम्बर 2023 में आयोजित प्रादेशिक स्तर के टूर्नामेंट में विद्यालय की वॉलीबॉल अंडर 14, 17, एवं 19 के लड़कों एवं अंडर 17 लड़कियों की टीम ने गोल्ड जीतकर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया था, नेशनल टूर्नामेंट में अंडर 14 और अंडर 17 की टीमें क्वाटर फाइनल तक का सफ़र किया वहीं अंडर 19 लड़कों की टीम सेमीफाइनल में एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान की टीम से हारकर मैडल की रेस से बाहर हो गई।

जबकि अंडर 17 लड़कियों की टीम जिसमें हर्षिता पन्त,छवि पुंढीर, छाया पुंढीर, इशिता पन्त, स्नेहा मिश्रा एवं रिया सिंह ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया एवं अपने सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई और सिल्वर मैडल जीता।इसी के साथ टेबल टेनिस की प्रतियोगिता में विद्यालय के तीन खिलाड़ियों प्रतीक वर्मा, हेमन्त वर्मा एवं दक्ष राज ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन मैडल्स एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज़ पर कब्ज़ा किया।

About Author

न्यूज

Contact to us