September 6, 2025

शिक्षक दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा शिक्षकों का सम्मान समारोह

BramKumar neews

7 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। शिक्षक दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़, सेक्टर-46, नोएडा केंद्र द्वारा विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर एस.डी. बाल विद्या मंदिर (सेक्टर-55), भवानी शंकर कॉलेज (सेक्टर-46) तथा नवजीवन स्कूल (भांगेल) में विशेष कार्यक्रम सम्पन्न हुए।

ब्रह्माकुमारी केंद्र की प्रभारी वरिष्ठ बहन बी.के. कीर्ति (लीना दीदी) ने शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान का प्रसार करने वाले ही नहीं, अपितु एक आदर्श और सशक्त समाज के निर्माण के सूत्रधार हैं।आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में यह और भी आवश्यक हो गया है कि शिक्षा केवल अंकों की दौड़ न होकर, मूल्यों के संचार का माध्यम बने। शिक्षा का उद्देश्य केवल बुद्धि-विकास नहीं, बल्कि आत्म-विकास और चरित्र-निर्माण भी होना चाहिए।

लीना दीदी ने आगे कहा कि इस समस्त सृष्टि का वास्तविक सद्गुरु और सर्वोच्च शिक्षक स्वयं परमपिता परमात्मा ही हैं।साधारण शिक्षक हमें विषयगत ज्ञान देते हैं, परंतु परमात्मा हमें ऐसी शिक्षा प्रदान करते हैं जो जीवन पर्यन्त साथ देती है। संस्था द्वारा सदा यह प्रेरणा दी जाती है कि शिक्षक स्वयं को “सत्य, शांति, प्रेम, पवित्रता और सहयोग” जैसे सार्वभौमिक मूल्यों से सज्जित करें और इन मूल्यों को विद्यार्थियों में भी संचारित करें। यह मूल्यों का ही प्रकाश है, जिसके सहारे हम जीवन की विभिन्न चुनौतियों और उलझनों से पार पा सकते हैं।जब समाज के हर स्तर पर ऐसे संस्कार स्थापित होते हैं तो शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य पूर्ण होता है।इस प्रकार, शिक्षक दिवस पर हम सभी को यह स्मरण रखना चाहिए कि समस्त जगत का परम शिक्षक स्वयं ईश्वर है। उनसे जुड़कर ही हम एक सफल, संतुलित और मूल्यनिष्ठ जीवन जी सकते हैं।

कार्यक्रमों के दौरान शिक्षकों को पुष्प एवं सम्मान पत्र देकर उनके योगदान की सराहना की गई। इस अवसर पर विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भी अपने विचार साझा किए। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह पहल शिक्षकों के सम्मान को नई ऊर्जा प्रदान करने वाली है।उपस्थित प्राचार्यों और शिक्षकों ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा आयोजित इस प्रेरणादायी कार्यक्रम के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। ब्रह्माकुमारीज़, सेक्टर-46, नोएडा की इस पहल ने न केवल शिक्षकों की महत्ता को उजागर करते हुए यह भी स्मरण कराया कि समाज की प्रगति का वास्तविक आधार शिक्षक ही हैं।

About Author

Contact to us