November 15, 2025

Bihar Assembly Elections 2025 मुजफ्फरपुर में उम्मीदवारों ने तेज किया चुनावी प्रचार

Aditya Kumar from NDA Bihar 2025

14 Views

राम नरेश


मुजफ्फरपुर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के पहले चरण की तारीख नज़दीक आने के साथ ही जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों ने अपने प्रचार-प्रसार अभियान को तेज कर दिया है। जिले की 11 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी दिन-रात आम मतदाताओं से जनसंपर्क कर रहे हैं। सभी दलों के कार्यकर्ता अब पूरी तरह एक्टिव मोड में दिख रहे हैं। यह जानकारी हम आपको विस्तार से बताते है

Bihar Assembly Elections 2025 सकरा सीट पर आदित्य कुमार की सक्रियता बढ़ी

जिले के पूर्वी क्षेत्र की सकरा विधानसभा सीट इस बार चर्चा में है। यह सीट अनुसूचित जाति (सुरक्षित) वर्ग के लिए आरक्षित है। एनडीए से आदित्य कुमार (Aditya Kumar from NDA) , जोकि वर्तमान विधायक के पुत्र और क्षेत्र के सबसे कम उम्र के उम्मीदवार हैं, अपने गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने चार पंचायतों का दौरा कर आम जनता से मुलाकात की और उनसे वोट देने की अपील की। आदित्य कुमार (Aditya Kumar from NDA) को जनता का असीम समर्थन और आशीर्वाद मिलता दिख रहा है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने उनसे स्थानीय स्कूल और अस्पतालों की समस्याओं की शिकायतें भी साझा कीं।

Bihar Assembly Elections 2025 सकरा में जातीय समीकरणों का दिलचस्प मुकाबला

चुनावी जानकारों की मानें तो सकरा सीट पर भाजपा, जदयू और राजद का पारंपरिक जनाधार है। पिछले कई चुनावों में यहां जदयू और राजद के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला है। इस बार एनडीए ने आदित्य कुमार (Aditya Kumar from NDA) को मैदान में उतारा है, जबकि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के उमेश राम उम्मीदवार हैं। चुनावी चाणक्य मानते हैं कि राजद-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खींचतान का फायदा जदयू को मिल सकता है।

Bihar Assembly Elections 2025 टिकट बंटवारे से नाराजगी, लेकिन असर सीमित

महागठबंधन में टिकट बंटवारे से लेकर गहलोत के बिहार दौरे तक की स्थिति ने आम वोटर को कुछ हद तक प्रभावित किया है। वहीं जदयू के कुछ कार्यकर्ता भी टिकट वितरण को लेकर नाराज़ दिखे, लेकिन इसका बड़ा असर जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहा है। इससे एनडीए (Aditya Kumar from NDA) के लिए रास्ता फिलहाल सहज माना जा रहा है।

Bihar Assembly Elections 2025 वोट जनता के हाथ, अब नतीजों का इंतजार

सकरा में प्रचार अब चरम पर है। उम्मीदवारों के बीच घमासान तो दिख रहा है, परंतु अंतिम फैसला जनता ही करेगी। नगर क्षेत्र के एक उम्मीदवार ने मज़ाकिया लहजे में कहा, “लड़ाई तो है ही नहीं, मुकाबले में कोई दमदार उम्मीदवार नहीं है। अब जनता जो फैसला करेगी, वही अंतिम होगा।” अब सबकी नज़रें मतगणना के दिन पर टिकी हैं, जब यह साफ़ होगा कि क्या आदित्य कुमार (Aditya Kumar from NDA) वाकई सकरा की जनता का “मन और मत” जीतने में सफल हो पाए हैं या नहीं।

About Author

Contact to us