November 17, 2025

भाकियू मंच ने महापंचायत को सफल बनाने के लिए गांवों में किया जनसंपर्क

kishan uniyan

301 Views

ऋषि तिवारी


सिकंदराबाद। भारतीय किसान यूनियन मंच के बैनर तले 30 जून को लुहारली टोल प्रशासन की तानाशाही के खिलाफ होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने आसपास के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क साधा। भाकियू मंच के प्रदेशाध्यक्ष मनमिन्द्र भाटी ने बताया कि बुधवार को गोपालपुर, तिलबेगमपुर, रजपुरा, भराना, छोटा नगला, सैंथली आदि दर्जनों गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। बताया कि जनसंपर्क के दौरान गांवों में लुहारली टोल प्लाजा की तानाशाही के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला।

राष्ट्रीय सचिव राजवीर प्रधान ने कहा कि आसपास के ग्रामीणों को लुहारली टोल प्लाजा की तानाशाही के चलते खेत किसानी करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसे भाकियू मंच बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेगी। जनसंपर्क कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा चरण सिंह व संचालन अमित प्रधान ने किया। इस दौरान कृष्ण भड़ाना, एड. कुणाल भाटी, सोनू भाटी, अन्नू भाटी, अनुज कसाना, सचिन भाटी, रोबिन भड़ाना, राहुल भाटी, अनमोल भाटी, सोनू भाटी, किशन सिंह, सचिन चौधरी, जुबैर भाटी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

About Author

Contact to us