November 18, 2025

‘भैया जी’ ने 5वें दिन 89 लाख का आंकड़ा किया पार

bhiaya ji

250 Views

ऋषि तिवारी


भैया जी मूवी का 1 टिकट खरीदें और 1 मुफ़्त पाएं, यह ऑफर सिर्फ़ इस बुधवार और गुरुवार को मान्य है भैया जी की कमाई लगातार बढ़ रही है और यह सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित कर रही है। 5वें दिन भी फिल्म ने धूम मचाते हुए एक शानदार वीकेंड कलेक्शन की ओर कदम बढ़ा दिया है. अब निर्माताओं ने फैन्स के लिए एक सरप्राइज की घोषणा की है। फिल्म की 1 टिकट खरीदें, 1 मुफ़्त पाएं ऑफर के साथ एक और शानदार वीकेंड होने जा रहा है। फैन्स को जल्दी करना चाहिए, क्योंकि यह ऑफर सिर्फ़ बुधवार (आज) और गुरुवार (कल) के लिए ही मान्य है।
पहला दिन- 1.44 करोड़
दूसरा दिन- 2.01 करोड़
तीसरा दिन- 2.40 करोड़
चौथा दिन- 88 लाख
पांचवां दिन- 89 लाख

कुल 5 दिन का कलेक्शन 7.62 करोड़
भैया जी को प्रजेंट किया है विनोद भानुशाली, समीक्षा शैल ओसवाल और शबाना रजा बाजपेयी ने यह फिल्म भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड, एसएसओ प्रोडक्शंस और ऑरेगा स्टूडियोज का प्रोडक्शं है। इस रिवेंज ड्रामा का निर्माण विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा बाजपेयी और विक्रम खाखर ने किया है।

भैया जी फिलहाल सिनेमाघरों में धूम मचा रही है!

About Author

Contact to us