September 4, 2025

एवियर एजुकेशनल हब डिग्री कॉलेज ने बीबीए और बीए में दिया दाखिला

avir egukeshan

210 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर 62 स्थित एवियर एजुकेशनल हब डिग्री कॉलेज ने व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को बीबीए और बीए में दाखिला दिया। कालेज प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि देश के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए स्नातक और उच्च शिक्षा के लिए निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। जिसमे युवा क्रांति सेना और विद्या फाउंडेशन अपना अहम योगदान देंगे। कॉलेज की इस पहल का लाभ व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम के 6 खिलाड़ियों को मिला है।

इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन संदीप सिंह ने कहा की हमारा उद्देश्य देश के अंतरराष्ट्रीय एवम् राष्ट्रीय खिलाड़ियों को निःशुल्क शिक्षा देना है जो अपने जीवन की विपरीत परिस्थितियों में भी देश का नाम रोशन करने के लिए आगे आए हैं और आय दिन संघर्ष कर रहे हैं। युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा की इस पहल से कई दिव्यांग खिलाड़ियों का मनोबल मजबूत होगा जिससे वह अपने खेल में और बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे।

About Author

Contact to us