September 12, 2025

मोहन गार्डन में करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत, कई जगहों पर बिजली कनेक्स बंद

bojali vibhag

232 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन में शनिवार सुबह 9 बजे के बाद की है कि एक मजूदर की करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह मजदूर काम करने के लिए खंबे पर चढा और चलती बिजली पर हाथ रख दिया जिसके कारण वह खंभे से गिर गया और उसकी मौत हो गई। बता दे कि मौत के बाद शनिवार को दोहपर 12:00 बजे के करिब गई और उसके बाद न्यूज लिखे जाने तक नहीं आई है।

बताया जा रहा है कि लाईट ना होने के कारण बहोत से लोग घरों से बाहर निकल बैठे है। जिसमें बिजली बीएसईएस राजधानी बिजली के पास आनलाईन बहोत से लोगों की शिकायत होने के बाद भी बिजली नहीं आई है।

बताया जा रहा है कि गर्मी में सभी लोग मोहन गार्डन, बुध बजार, पशुराम चौक, गांधी चौक, मोहन गार्डन जल बार्ड रोड और कई जगहों की जगह की बिजली ठंप जिसके कारण आम जनता घरों के बाहर बैठने को मजबूर है।

About Author

न्यूज

Contact to us