November 18, 2025

भाजपा सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत घर—घर तक पहुंचकर सेवा करेंगे : सांसद डॉक्टर महेश शर्मा

seva pakhavada BJP

33 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आज भारतीय जनता पार्टी की एक कार्यशाला बैठक आगामी कार्यक्रमों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा स्नातक चुनाव, शिक्षक चुनाव, पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर आयोजित की गई कार्यशाला में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद मान्य डॉक्टर महेश शर्मा जी रहे कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी ने किया।

मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर महेश शर्मा जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान्य श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर से गांधी जयंती पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती तक सेवा के कार्यों को समर्पित करते हुए ग़रीब बस्तियों में स्वच्छता अभियान, रक्त दान शिविर स्वास्थ्य शिविर हॉस्पिटल में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम नगर बूथ के घर घर तक पहुंचकर सेवा के कार्य करेंगे और स्नातक एम एल सी चुनाव और शिक्षक एम एल सी चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर वोट बनवाने के कार्य में भी जुट कर काम करेंगे।

दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मान्य श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन सेवा पखवाड़े पर जानता के बीच जाकर सेवा के कार्य करेंगे और जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि भाजपा संगठन के सभी अभियानों के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये संगठन के कार्यकर्ताओं के सहयोग से मिलकर पूरा करेंगे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष विजय भाटी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित सुभाष भाटी देवा भाटी जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज मनोज गर्ग धर्मेन्द्र कोरी इन्द्र नागर राहुल पंडित सतेन्द्र नागर सत्यपाल शर्मा कर्मवीर आर्य रवि जिन्दल पंकज रावल मनोज भाटी संजय भाटी महेन्द्र नागर राजीव सिंघल धीर राणा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Contact to us