September 10, 2025

पुलिस द्वारा एक वांछित आरोपी गिरफ्तार

viknemeee

108 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 86 हजार रुपये नगद व ज्वैलरी बरामद किया गया है। बता दे कि गुरुवार को आवेदक द्वारा थाना सेक्टर-39 नोएडा पर तहरीर दी गई कि एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के उपचार हेतु 5,05,000 रूपये आवेदक से लिये गये थे तथा पैसे वापस मांगने पर उक्त व्यक्ति द्वारा पैसे वापस न देते हुए आपराधिक विश्वासघात किया जा रहा है। उक्त सूचना पर थाना सेक्टर-39 पर मु0अ0सं0 613/24 धारा 316(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

आरोपी से द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि मैने करीब 15 दिन पहले आवेदक से अपनी पत्नी को बीमार बताकर रुपये लिए थे जिनमे से कुछ पैसो से मैने ज्वैलरी खरीदी और करीब 63,000 रुपयों से अपनी मोटरसाइकिल का लोन जमा कर दिया तथा कुछ पैसे खर्च कर दिया और 86 हजार रुपये मेरे पास है।

About Author

न्यूज

Contact to us