September 10, 2025

एक्टिव एनजीओ ग्रुप द्वारा नोएडा स्टेडियम में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

tata mumbnadddd

123 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। पद्मविभूषण से अलंकृत, भारत के महानतम उद्योगपतियों में से एक और उच्चतम स्तर के समाजसेवी, स्वर्गीय रतन टाटा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से एक्टिव एनजीओ ग्रुप द्वारा नोएडा स्टेडियम में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने रतन टाटा जी के प्रति अपनी भावनाएँ प्रकट कीं और उनके महान कार्यों के प्रति आदर प्रकट किया। सभा में वक्ताओं ने रतन टाटा जी के समाजसेवा, उद्योग और उनके विनम्र व्यक्तित्व से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं। सभी ने उनके सामाजिक योगदान को सराहा और उनके अनुकरणीय जीवन को प्रेरणा का स्रोत बताया।

इस अवसर पर एक्टिव एनजीओ ग्रुप के एडमिन और नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, नोवरा के अध्यक्ष रंजन तोमर, युवा क्रांति सेना के अविनाश सिंह, ममता शर्मा, शशि पाल शर्मा, पवन नायडू, अशोक तिवारी, नोएडा लोकमंच के मुकुल वाजपेयी, लायन मान सिंह चौहान, वी केयर के कर्नल अमिताभ अमित, लायंस क्लब गोल्डन की ममता तिवारी, कँवल कोहली, नवरत्न फाउंडेशन के महासचिव ए. वी. मुरलीधरन, अजय मिश्रा, आकाश चैरिटेबल ट्रस्ट के विंग कमांडर आशीष सक्सेना, युगधारा फाउंडेशन के स्वेता त्यागी, नारी उन्नति की बन्दना झा, एस सी झा, चैलेंजर्स ग्रुप के प्रिंस शर्मा, वाईएसएस के सचिन गुप्ता, ट्री शैल माथुर, कृष्ण मोहन, नवरत्न फाउंडेशन के अजय मिश्रा, राकेश यादव, दिनेश भाटी, सेक्टर 26 आर डब्लू ए के राजू कौल, डॉ. कल्पना भूषण, कल्पना कला केंद्र अशोक टकयार, रूप राजिंदर सिंह, सपना भटनागर, दिव्य तरंग एजुकेयर शुभम आदि मौजूद थे।

About Author

Contact to us