August 20, 2025

देशी-विदेशी शराब लाकर दिल्ली एनसीआर में बेचने वाला नोएडा में गिरफ्तार

deshi shrab

162 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना सेक्टर-24 नोएडा में गुरुवार को चेकिंग के दौरान हरियाणा राज्य से स्विफ्ट कार में देशी-विदेशी शराब लाकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र बेचने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से पुलिस ने लगभग एक लाख रुपए का शराब बरामद कियाहै। इस बदमाश की पुलिस काफी समय से तलाश भी कर रही थी।

बता दे कि थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बताया है कि गुरुवार थाना पुलिस सेक्टर-11 के पास चेकिंग कर रही थी। मदरडेयरी के पास गंदा नाला सेक्टर-11 के पास एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को चेकिंग के लिए रोका गया। कार की तलाशी लेने पर 20 पेटी अवैध शराब हरियाणा राज्य की देशी-विदेशी बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में हरिओम पुत्र नन्दकुमार वर्मा निवासी ग्राम बछोता जिला खगडिया बिहार हाल पता न्यू अशोक नगर दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि अभियुक्त काफी दिनों से अवैध रूप से शराब तस्करी करके उत्तर प्रदेश व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बेचने का धंधा कर रहा था।

About Author

न्यूज

Contact to us