September 18, 2025

शादियों में बच्चों से कीमती सामान चुराने वाला बदमाश गिरफ्तार

churane

168 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना इकोटेक-3 नोएडा में शादियों में बच्चों के माध्यम से कीमती सामान चुराने वाले एक गिरोह के शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से एक शादी समारोह में चोरी किए गए 20 हजार रुपए सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।

मीडिया सेल के प्रभारी ने बताया है​ कि थाना इकोटेक-3 पुलिस ने शादी समारोहों में छोटे बच्चों से रुपए व आभूषण चोरी कराने वाला अभियुक्त नितेश सिसोदिया को सूरजपुर टैम्पो स्टैंड से गिरफ्तार किया है। उसके साथ में एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

अभियुक्त गरीब परिजनों को रुपयों का लालच देकर उनके कम उम्र के बच्चों से बडे़-बड़े बैंकेट हॉल व शादी के मंडप आदि में बच्चों को नये कपडे पहनाकर भेजता है ताकि कोई उन पर शक ना करे कि यह बच्चा कहीं बाहर से आया है।

About Author

Contact to us