November 15, 2025

स्पेशल स्टूडेंट्स को नामी कंपनियों में नौकरी के मौके

Greta Noida Child

12 Views

ऋषी तिवारी


ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-III स्थित ब्रिटिश कोलंबिया कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से *स्पेशल बच्चों* के लिए विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष जरूरतों वाले छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें उद्योग जगत से जोड़ना था।

छात्रों ने अपनी प्रतिभा से कंपनियों के प्रतिनिधियों को प्रभावित किया

कार्यक्रम का आयोजन परमार्थम संस्था के सहयोग से किया गया। ड्राइव में शॉपर्स स्टॉप, पैंटालून्स और रेडिसन ब्लू जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और छात्रों के इंटरव्यू लिए। छात्रों ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण से कंपनियों के प्रतिनिधियों को प्रभावित किया। कॉलेज प्रशासन के अनुसार, इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 28 छात्रों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ। चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल छात्रों को रोजगार के अवसर मिलते हैं, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

मुख्य अतिथि अंकुश ताम्बी ने कहा

इन बच्चों की लगन और जज़्बा काबिल-ए-तारीफ है। समाज को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि अगर इच्छा मजबूत हो तो कोई मुश्किल बड़ी नहीं होती। कार्यक्रम में परमार्थम के अध्यक्ष एवं ज़ूकोल सर्विसेज के चेयरमैन सौरभ दाधीच, सीओओ दीपक झा, ब्रिटिश कोलंबिया कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की एमडी एवं सीईओ आरती, तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे ताकि सभी बच्चों को अपने सपनों को साकार करने का अवसर मिल सके।

About Author

Contact to us