November 17, 2025

यूपी कबड्डी लीग सीज़न 2 की नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर लगी बोलियाँ

UP Kabaddi League Season 2

20 Views

ऋषी तिवारी


उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) सीज़न 2 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सरोवर प्रीमियर होटल में संपन्न हुई। लीग के संस्थापक संभव जैन ने बताया कि पहले सीज़न की सफलता के बाद इस बार लीग का दायरा बढ़ाया गया है। इस सीज़न में चार नई टीमों के जुड़ने के साथ कुल 12 टीमें मैदान पर उतरेंगी।

नीलामी पारदर्शी और लाइव बोली प्रणाली के तहत आयोजित

नई टीमों में लखनऊ लायंस, यमुना योद्धा, नोएडा निंजा, गजब गाजियाबाद, काशी किंग्स, अवध रामदूत, ब्रिज स्टार्स, संगम चैलेंजर्स, गंगा किंग्स (मिर्जापुर), अलीगढ़ टाइगर्स, कानपुर वॉरियर्स और पूर्वांचल पैंथर्स शामिल हैं। नीलामी में खिलाड़ियों को उनके अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर चार श्रेणियों में बांटा गया था। यह नीलामी पारदर्शी और लाइव बोली प्रणाली के तहत आयोजित की गई, जिसमें सभी फ्रैंचाइज़ी मालिक, टीम अधिकारी और लीग प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रख्यात कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी मुख्य आकर्षण रहे

कार्यक्रम में प्रख्यात कबड्डी खिलाड़ी और यूपीकेएल के ब्रांड एंबेसडर राहुल चौधरी मुख्य आकर्षण रहे। उनके साथ अवध रामदूत फ्रैंचाइज़ी के मालिक अवध ओझा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के सचिव राजेश सिंह, यूपी कबड्डी महासंघ के विनय कुमार सिंह, यूपीकेएल के टेक्निकल डायरेक्टर तेज नारायण, मीडिया डायरेक्टर कुणाल शर्मा और प्रमोटर राहुल शर्मा भी उपस्थित रहे। संभव जैन ने बताया कि इस बार की नीलामी क्रिकबैटल द्वारा संचालित की गई, जो यूपीकेएल का आधिकारिक नीलामी प्रौद्योगिकी भागीदार है। लीग की टैगलाइन है — “अपना भारत, अपना खेल, खेल रहा है मेरा प्रदेश।”

उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ द्वारा समर्थित

एसजे अपलिफ्ट कबड्डी द्वारा संचालित और उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ द्वारा समर्थित यह लीग राज्य के उभरते खिलाड़ियों को एक पेशेवर मंच प्रदान कर रही है। लीग का दूसरा सीज़न 25 दिसंबर, 2025 से नोएडा में शुरू होगा, और सभी मुकाबले वहीं खेले जाएंगे। यूपीकेएल को भारत की अग्रणी राज्य स्तरीय कबड्डी लीगों में गिना जा रहा है, जो खेल को पेशेवर, पारदर्शी और समावेशी तरीके से बढ़ावा देने का लक्ष्य रखती है।

About Author

Contact to us