November 17, 2025

गौतम बुद्ध नगर में 60 बालिका खिलाड़ियों ने दिखाई खेल प्रतिभा

Sparsh Global School (1)

10 Views

ऋषी तिवारी


जिला खेल कार्यालय, गौतम बुद्ध नगर द्वारा आज सब-जूनियर बालिका वर्ग की जिला स्तरीय फुटबॉल ट्रायल का सफल आयोजन स्पर्श ग्लोबल स्कूल, सेक्टर-20, ग्रेटर नोएडा में किया गया। ट्रायल में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आई कुल 60 सब-जूनियर बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली ने जानकारी दी कि ट्रायल के माध्यम से चयनित खिलाड़ियों को आगामी 31 अक्टूबर को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित होने वाली मंडलीय स्तरीय फुटबॉल ट्रायल में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है।

उन्होंने बताया कि ट्रायल के सफल संचालन हेतु गठित चयन समिति में फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से नामित शारुख, स्पर्श ग्लोबल स्कूल के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. अजीत नागर, तथा बी.एल.एस. वर्ल्ड स्कूल की **शारीरिक शिक्षा निदेशक रितु चौधरी** शामिल रहीं।

चयन समिति द्वारा मंडल स्तरीय ट्रायल के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया, उनके नाम इस प्रकार हैं खुशबू, दिशू, शिवानी, शैली, दीपिका, आशी, मोनिका, मानसी, काव्या, रिया, आहिस्ता, नेहा, आराध्या, पुष्पा, वाणी, यशिका और पवानी।

डॉ. परवेज अली ने बताया कि चयनित बालिका फुटबॉल टीम अब मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद गौतम बुद्ध नगर का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ न केवल खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि बेटियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करती हैं।

About Author

Contact to us