डीएवी स्टेट स्पोर्ट्स में नोएडा की अंडर-19 फुटबॉल टीम का शानदार प्रदर्शन
ऋषी तिवारी
डीएवी संस्थानों द्वारा आयोजित डीएवी स्टेट स्पोर्ट्स के हालिया मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने स्कूलों का नाम रोशन किया। इस स्पोर्ट्स इवेंट के फुटबॉल मुकाबलों में डीएवी नोएडा की अंडर-19 लड़कों की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए डीएवी अनपरा को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं अंडर-14 फुटबॉल वर्ग में परासी काकरी की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की और अपने खेल कौशल से सभी को प्रभावित किया।
इस अवसर पर डीएवी विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना शर्मा जी** ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके कठिन परिश्रम के लिए बधाई दी और कहा,
“खेल सिर्फ जीतने का नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और निरंतर प्रयास का प्रतीक है। हम भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को लगातार आयोजित करते रहेंगे जिससे विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रेरणा मिलती रहे।”
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के उत्साह, समर्पण और खेल भावना की सभी उपस्थितजनों ने प्रशंसा की। इस आयोजन ने न सिर्फ छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया बल्कि खेलों के माध्यम से एकता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित किया।

