प्रिया तेंदुलकर की बेटी बनेगी नई रजनी, 3 नवंबर से टीवी पर नया अध्याय
ऋषी तिवारी
नई दिल्ली में आज भारतीय टेलीविजन के स्वर्णिम दौर की याद दिलाने वाला मशहूर धारावाहिक ‘रजनी’ अब एक नए रूप में लौटने जा रहा है। दिवंगत अभिनेत्री प्रिया तेंदुलकर के जन्मदिवस के अवसर पर उनके पति और चर्चित निर्माता-निर्देशक कारण राज़दान ने ‘रजनी 2.0’ की आधिकारिक घोषणा की, जिसने 80 के दशक के दर्शकों में nostalgia की लहर दौड़ा दी है।
‘रजनी 2.0’ 3 नवंबर से दूरदर्शन पर प्रसारित होगा और हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8:00 बजे से देखा जा सकेगा। इसके अलावा, डिजिटल दर्शकों को ध्यान में रखते हुए यह शो **10 नवंबर से वेव्स प्लेटफॉर्म** पर भी स्ट्रीम किया जाएगा।
इस बार की कहानी रजनी की बेटी गुड्डू के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो अब बड़ी हो चुकी है और अपनी मां की तरह अन्याय, भ्रष्टाचार और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाती है। इस नए किरदार को निभा रही हैं आराधना शर्मा, जिनसे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।
कारण राज़दान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा :
“रजनी का किरदार कोई निभा नहीं सकता, लेकिन उसकी आत्मा और सोच उसकी बेटी में ज़िंदा रहेगी। ‘रजनी 2.0’ हमारे लिए एक भावनात्मक यात्रा है और इसे बासु चटर्जी और प्रिया जी की स्मृति को समर्पित किया गया है।”
‘रजनी’ ने अपने पहले संस्करण में एक साधारण गृहिणी के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया था। अब ‘रजनी 2.0’ में भी वही तेवर, वही सवाल और वही ईमानदार नजरिया देखने को मिलेगा — लेकिन इस बार एक नई पीढ़ी के दृष्टिकोण से।
दूरदर्शन और वेव्स के इस संयुक्त प्रयास को दिवाली के आसपास लॉन्च कर, इसे nostalgia और नए युग के संगम के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। टीम को उम्मीद है कि यह शो पुराने दर्शकों को उनके बचपन की याद दिलाएगा और नई पीढ़ी को सामाजिक चेतना से जोड़ेगा।

