November 15, 2025

फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन बना विशेष बच्चों के आत्मविश्वास का केंद्र

Diwali metter

20 Views

ऋषी तिवारी


केंद्रीय मंत्री श्री बी.एल. वर्मा, जो वर्तमान में भारत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं, ने आज फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने फाउंडेशन के विशेष बच्चों द्वारा बनाए गए सुंदर दीये और मोमबत्तियाँ देखकर गहरा प्रशंसा व्यक्त की।

फाउंडेशन की सेंटर मैनेजर सुश्री सुर्भी जैन ने बताया कि “यह गतिविधि केवल एक व्यावसायिक प्रशिक्षण (vocational training) तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों के लिए एक थेरैप्यूटिक (therapeutic) हाथों की गतिविधि और खुशी तथा आत्म-अभिव्यक्ति का माध्यम भी है। दीये और मोमबत्तियाँ बनाते समय बच्चे न केवल अपनी सूक्ष्म मोटर क्षमताओं को विकसित करते हैं, बल्कि उनमें सहयोग, धैर्य और आनंद की भावना भी पनपती है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उनके भीतर आत्मनिर्भरता की भावना जगाने में सहायक होते हैं। श्री बी.एल. वर्मा ने फाउंडेशन टीम के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं

About Author

Contact to us