October 3, 2025

ताड़का वध का दृश्य देख विदेशी राजनयिक और न्यायिक अधिकारी हुए मंत्रमुग्ध

Delhi Ramlila cameti

18 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। ऐतिहासिक लालकिला ग्राउंड में लव कुश रामलीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने बताया लव कुश लीला का आकर्षण अब विदेशी राजनयिक अधिकारियों के साथ साथ भारतीय न्यायिक सेवा के आला अधिकारियों और उनके परिवारों में भी सिर चढ़ कर बोल रहा है, लीला कमेटी द्वारा दिए निमंत्रण के उपरान्त हमें विभिन्न दूतावासों के अधिकारियों ने एप्रोच किया और आज लीला मंचन देखने के लिए कई देशों के राजदूत अपने परिवार सहित आए साथ ही भारतीय न्यायिक सेवा के उच्च अधिकारी भी पधारे।

अर्जुन कुमार ने आगे बताया मंच पर जब ताड़का वध का दृश्य 8 ट्रैक डिजिटल साउंड के बीच चमकती तलवारों के साथ राक्षसी सेना द्वारा प्रस्तुत हुआ तो जहां सारा ग्राउंड तालियों की आवाज से गूंज उठा और आमंत्रित मेहमान भी मंत्रमुग्ध हो गए।

आज फिल्म नगरी टीवी और एन एस डी के कलाकारों द्वारा राम जन्म , नामकरण संस्कार , विश्वामित्र के यज्ञ में बाधा डालने से ताड़का वध और सुबाहु वध तक की लीला मंचित हुई | लीला के महासचिव सुभाष गोयल और सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन के अनुसार कल बुधवार को जनकदूत आगमन, सीता स्वयंवर से लक्ष्मण परशुराम संवाद तक की लीला का मंचन होगा सीता स्वयंवर के दृश्य में जनक के दरबार में फिल्म नगरी के कई कलाकार मौजूद होंगे

About Author

Contact to us