September 21, 2025

इस्कॉन नोएडा में एक अंतर धर्मीय सम्मेलन

Noida Scone

6 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आज शनिवार को इस्कॉन नोएडा में सांय 5 बजे एक अन्तर्धर्मीय सम्मेलन (Inter-Faith Conference) का आयोजन किया गया, जिसमें अलग अलग धर्मों का पालन करने वाले धार्मिक नेताओं ने भाग लिया। ज्ञात हो इस्कॉन के संस्थापकाचार्य श्रील प्रभुपाद के अमेरिका आगमन के उपलक्ष्य में इस्कॉन पूरे विश्व भर में विश्व हरिनाम सप्ताह का आयोजन कर रहा है, जिसके अन्तर्गत हरिनाम संकीर्तन, पदयात्रा, अखण्ड जप एवं कीर्तन मेले आदि का आयोजन किया जा रहा है।

पूरे विश्व में सद्भावना के सन्देश को प्रचारित करने हेतु इस सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस्कॉन नोएडा की इस अनूठी पहल का विभिन्न धर्मों का पालन करने वाले नेताओं ने हृदय से स्वागत किया और शास्त्रों के आधार पर “ईश्वर के पवित्र नाम की शक्ति” विषय पर अपने विचार रखे। अन्ततः सभी धर्मावलंबी इस बात से सहमत हुए कि चाहे हम भगवान, ईश्वर, अल्लाह, खुदा, रब, Lord या God उन्हें किसी भी नाम से पुकारें परन्तु भगवन्नाम का आश्रय से ही विश्व में शान्ति लाई जा सकती है।

About Author

Contact to us