108 दिन तक प्रतिदिन 108 पुश-अप,प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना

ऋषि तिवारी
नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर नोएडा के युवा आईटी प्रोफेशनल्स द्वारा गठित “राम-राम वैलनेस क्लब” ने आम जनमानस के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए ‘पुश-अप इंडिया अभियान’ शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत 2 जून से 17 सितंबर तक रोजाना 108 पुश-अप लगाए गए। नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में अभियान के संयोजक मनोज शर्मा और सहसंयोजक गिरीश पांडे ने बताया कि प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रकार के पुश-अप लगाकर अंत में 108 पुश-अप की प्रतीकात्मक माला भगवान श्रीराम को अर्पित की गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।
मनोज शर्मा ने कहा कि अभियान का उद्देश्य युवाओं में फिटनेस, सेवा और राष्ट्र निर्माण की भावना जगाना है। उन्होंने चिंता जताई कि खराब जीवनशैली के कारण कैंसर, मधुमेह, लिवर, किडनी और हृदय रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान अस्पतालों की संख्या बढ़ाने में नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में है।
वरिष्ठ मीडियाकर्मी प्रशांत गुप्ता ने कहा कि 75 वर्ष की आयु में भी प्रधानमंत्री मोदी की ऊर्जा और कार्यशैली युवाओं के लिए प्रेरणा है। वहीं गिरीश पांडे ने कहा कि यह अभियान “सेवा पखवाड़ा” के माध्यम से स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देता है।
आमजन में फैलाई जाएगी स्वास्थ्य जागरूकता
“राम-राम वैलनेस क्लब” के संयोजक मनोज शर्मा ने बताया की 108 दिनों की पुश-अप सीरीज को 17 सितम्बर को नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें समर्पित किया है,वहीँ आम जनमानस में स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य के साथ 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “राम-राम वैलनेस क्लब” नोएडा के पार्कों, स्कूलों में जाकर विभिन्न कार्यक्रम और पुश-अप प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएंगी ।