September 18, 2025

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने “सिग्निफाई” के अल्ट्रा-एफिशियंट लाईटिंग सॉल्यूशन का उद्घाटन किया

Piyush Goyal

8 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। लाईटिंग के क्षेत्र में दुनिया की अग्रणी सिग्निफाई (यूरोनेक्सट : लाइट) ने इंटरनेशनल इलेक्ट्रिकल एंड कंज़्यूमर गुड्स मैनुफैक्चरिंग का आईईसीजीएम- 2025 इंडिया में इनोवेटिव और सस्टेनेबल लाईटिंग सॉल्यूशंस का एक नया पोर्टफोलियो आज पेश किया।

ज्ञातव्य हो कि यह आयोजन (बीआईएस) के द्वारा किया गया था तथा इसका उद्घाटन वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया। यह ईवेंट देश में सस्टेनेबिलिटी के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय जरूरतों व अंतर्राष्ट्रीय मानकों में तालमेल बनाने की भारत की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है। सिग्निफाई ने चार अत्याधुनिक उत्पाद पेश किए जोकि लाईटिंग की एफिशियंसी और सस्टेनेबिलिटी तथा उपयोगकर्ताओं के कल्याण के लिए डिज़ाईन किए गए हैं। ये समाधान प्रदर्शित करते हैं कि आधुनिक लाईटिंग ऊर्जा की बचत व आराम और स्मार्ट परफॉर्मेंस के साथ भारतीय उद्योगों व ऑफिसेज़ व सार्वजनिक स्थलों और गलियों को बिजली प्रदान कर सकती है।

फिलिप्स की अल्ट्राएफिशियंट रेंज एवं एलईडी लाईटिंग उत्पादों की अगली जनरेशन की सीरीज़ है जो पारंपरिक एलईडी की तुलना में बिजली की काफी बचत करती है और आउटडोरः सड़कों और गलियों की लाईटिंग एवं सोलर स्ट्रीट लाईट,सोलर पोस्ट-टॉप सिस्टम और इनडोरः औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए हाईबे रेंज और नेचर कनेक्ट, इनडोर लाईटिंग सॉल्यूशन है एवं जिसकी रोशनी बिल्कुल सूर्य की रोशनी की तरह लगती है और इसमें डायनामिक लाईट सीन एनर्जी लेवल बढ़ाते हैं व सूदस्पेस यह अपनी तरह की पहली व हाई-एफिशियंसी, ग्लेयर फ्री लाईट है जो सेहत व सस्टेनेबिलिटी के बीच बेहतरीन संतुलन प्रदान करती है और कनेक्टेड लाईटिंग सॉल्यूशंस: इन डोर और आउटडोर एप्लीकेशंस के लिए इंटैलिजेंट लाईटिंग सिस्टम जो यूज़र का कम्फर्ट, सुरक्षा व सुविधा बढ़ाते हुए बिजली की काफी बचत करती हैं व सिग्निफाई ग्रेटर इंडिया के सीईओ और एमडी, सुमित जोशी ने कहा कि मसलन सिग्निफाई में हम टेक्नोलॉजी से आगे जाना चाहते हैं व उद्योगों, ऑफिसों व गलियों और समुदायों को रोशन करते हुए प्रगति, सस्टेनेबिलिटी लाना चाहते हैं व हमारा देश एनर्जी एफिशियंसी और स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर की ओर बढ़ रहा है, वहीं ऐसे समाधान पेश करने पर गर्व है,जो इनोवेशन व मानव-स्वास्थ्य, पर्यावर के प्रति जिम्मेदार रहते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना योगदान देते हैं। सिग्निफाई में हेड, प्रोफेशनल बिज़नेस, गिरीश के चावला ने कहा कि सिग्निफाई में हम ऐसे समाधानों का विकास करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जोकि ना केवल बिजली की बचत दरें, बल्कि लोगों के जीवन में सुधार भी लेकर आएं व आईईसीजीएम- 2025 इंडिया में प्रदर्शित हमारा पोर्टफोलियो भारत की विकसित होती जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है एवं हमारे अल्ट्राएफिशियंट एलईडी बिजली की काफी बचत करते हैं और वहीं मानव- केंद्रित सॉल्यूशन व नेचर कनेक्ट एवं सूदस्पेस और कनेक्टेड लाईटिंग सिस्टम इनडोर और आउटडोर उपयोग के लिए हैं। ये सभी इनोवेशन ना केवल ऊर्जा की बचत करते हैं,बल्कि देश में एक ज्यादा सेहतमंद और स्मार्ट और सस्टेनेबल वातावरण का निर्माण भी करते हैं और सिग्निफाई अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर सस्टेनेबल लाईटिंग- इनोवेशन लाने में अपने नेतृत्व को मजबूत बना रहा है,साथ ही हरित एवं स्मार्ट भविष्य की ओर भारत के सफर में सहयोग देने की अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन भी कर रहा है।

About Author

न्यूज

Contact to us