डीएवी पब्लिक स्कूल नोएडा में मनाया गया हिंदी दिवस

ऋषि तिवारी
नोएडा। डीएवी पब्लिक स्कूल नोएडा में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ संत कबीर द्वारा रचित दोहों-गुरू गोविंद दोऊ मिले… और पाथर पूजन से कुछ न मिले पुस्तक पूजन से मिले ज्ञान से किया गया ।तत्पश्चात् छात्रों ने हिंदी दिवस मनाने की परंपरा के कारण और ढंग का परिचय आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया । कविता वाचन के द्वारा हिंदी के प्रति श्रद्धा व्यक्त की ।
बच्चों के रंग बिरंगे परिधानों में अपने नृत्य के माध्यम से हिंदी के महत्त्व और विशेषताओं को रोचक ढंग से प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये l जिसके बोल थे- “ हिंदी हिंदुस्तान की धड़कन , इसे सम्मान दो , राष्ट्र भाषा ,राष्ट्र भूमि का न कभी अपमान हो।”
विद्यार्थियों ने हिंदी भाषा से संबधित कई खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि “हिंदी हमारी अस्मिता है, जो हमें जोड़ती भी है और पहचान भी दिलाती है।” उन्होंने छात्रों को हिंदी के प्रति निष्ठा रखते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने व लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा व शुभकामनाएँ दीं ।विद्यालय में ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक व सामाजिक परंपराओं के प्रति छात्रों में सजगता उत्पन्न करने में सफल भूमिका निभाते हैं।