November 18, 2025

आईएमएस नोएडा में स्वास्थ्य जांच शिविर का समापन

IMS Noida

31 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मैक्स हॉस्पिटल एवं क्लोव डेंटल के सहयोग से आयोजित जांच शिविर के दौरान लगभग 350 छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों हिस्सा लिया। वहीं शिविर में सभी को सामान्य स्वास्थ्य जांच, डेंटल चेक-अप, नेत्र परीक्षण, त्वचा परामर्श, फेफड़ों की जांच और हड्डियों की घनत्व की निःशुल्क जांच की गयी।

आईएमएस के वाइस प्रसिडेंट चिराग गुप्ता ने शिविर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि यह पहल छात्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और उन्हें स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करेगी। आईएमएस नोएडा सदैव अपने विद्यार्थियों के कल्याण और सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है।

जांच शिविर के दौरान आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि स्वस्थ शरीर एवं सशक्त मन ही सफलता की नींव हैं। नियमित स्वास्थ्य जांच से हम समय रहते रोगों की पहचान कर सकते हैं और बेहतर जीवन शैली अपना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ, आईएमएस परिवार के सभी शिक्षक, छात्रों एवं स्टाफ के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का भी समग्र विकास करना है।

डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, डॉ. गोविंद प्रसाद गोयल ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में आईएमएस के सभी विभागों के लगभग 350 छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। वहीं जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जरूरतमंदों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए जरूरी निःशुल्क परामर्श भी दिए।

About Author

Contact to us