September 5, 2025

मीडिया क्लब ने मनाया महासचिव समेत वरिष्ठ पत्रकारों का जन्मदिन

Rishi Tiwari Patrakar

5 Views

ऋषि ​तिवारी


नोएडा। शुक्रवार को नोएडा मीडिया क्लब में क्लब के सदस्यों का जन्मदिन मनाया गया, गौरतलब है की बीते दिनों मीडिया क्लब के महासचिव जयप्रकाश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार सिंह, सुरेश चौधरी, प्रवेश चौधरी और ऋषि तिवारी का जन्मदिन रहा है, क्लब में भव्य कार्यक्रम के जरिए सभी वरिष्ठ पत्रकारों एवं महासचिव का जन्मदिन मनाया।

इस अवसर पर मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने सभी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा कि मीडिया क्लब में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, उन्होंने कहा कि मीडिया क्लब नोएडा के पत्रकारों के लिए कई नयी योजनाएं भी शीघ्र लागू करने जा रहा है। इस अवसर पर सचिव जगदीश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज वत्स, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद शर्मा और आंचल यादव, वरिष्ठ पत्रकार अरुण सिन्हा, मोहम्मद आसिफ राजेश शर्मा, संगीता चौधरी, संदीप कुमार गर्ग, सुमन चौधरी, हरवीर चौहान, पवन बैरागी, धीरेंद्र अवाना, योगेश राणा, हेमंत कुमार, अनुज गुप्ता, वरुण श्रीवास्तव, संजीव विनायक गुप्ता, कंचन भारद्वाज, रंजीत पांडे, आदि मौजूद रहे।

About Author

Contact to us