August 21, 2025

प्रो वॉलीबॉल लीग: बृहस्पतिवार को फाइनल के लिए भिड़ेंगे मुजफ़्फ़र नगर लायंस और मथुरा योद्धास

fotbol maih

5 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग का फाइनल बृहस्पतिवार को खेला जाएगा। 7 अगस्त को शुरू हुई वॉलीबॉल लीग में उत्तर प्रदेश के आठ टीमों लखनऊ टाइगर्स, गोरखपुर जॉइंट्स, नोएडा थंडर्स,मथुरा योद्धाज,अयोध्या सुपरकिंग्स, मुरादाबाद बुल्स,काशी वॉरियर्स और मुजफ़्फ़र लायंस ने हिस्सा लिया था,अपने शानदार खेल की बदौलत मुजफ़्फ़र नगर लायंस और मथुरा योद्धास लीग मुकाबलों की अंकतालिका में भी पहले और दूसरे स्थान पर रहीं थीं, वही प्लेऑफ मुकाबलों में भी दोनों टीमों से शानदार खेल दिखाते हुए फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई है।

प्रो वॉलीबॉल लीग के संस्थापक कुलवंत बालियान ने जानकारी देते हुए बताया की बृहस्पतिवार को दोपहर 3.30 से मुजफ़्फ़र नगर लायंस और मथुरा योद्धास के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसके बाद पहली बार हो रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग के पहले विजेता का फैसला होगा। कुलवंत बालियान ने बताया की विजेता टीम को 21 लाख का नक़द पुरस्कार और उपविजेता टीम को 10 लाख का नक़द पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया की पहली बार हो रही इस प्रो वॉलीबॉल लीग को दर्शकों का भी बेहद समर्थन मिला,हर मैच को देखने काफ़ी संख्या में दर्शक खेल परिसर में मौजूद रहे।

About Author

Contact to us