November 18, 2025

कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर विधायक पंकज सिंह ने नोएडा 33 मंदिर में पूजा-अर्चना की

vidhyak pawan sharma

35 Views

ऋषि ​तिवारी


नोएडा। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने आज विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं के साथ इस पर्व का उत्सव मनाया। पंकज सिंह सबसे पहले सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर पहुँचे, जहाँ उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की। इस दौरान उनके साथ नोएडा महानगर अध्यक्ष श्री महेश चौहान भी उपस्थित रहे।

इसके बाद विधायक पंकज सिंह सेक्टर-50 के सनातन धर्म मंदिर में पहुँचे और वहाँ आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। इसके उपरांत उन्होंने सेक्टर-56 एवं सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिरों में भी जाकर दर्शन किए और श्रद्धालुओं से भेंट की। इस अवसर पर श्री पंकज सिंह ने क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि – “भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म, सत्य, और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। इस पर्व का उल्लास और आस्था नोएडा की पहचान है।”

About Author

Contact to us