August 16, 2025

प्रो वॉलीबॉल लीग : आठवें दिन के मुकाबलों में नोएडा थंडर्स और मुजफ्फरनगर लायंस को मिली जीत

Bootmen

11 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग के आठवें दिन दो मैच का आयोजन हुआ। दिन का पहला मैच नोएडा थंडर्स और अयोध्या सुपरकिंग्स के बीच खेला गया , वहीं दूसरा मैच मुजफ्फरनगर लायंस और गोरखपुर जाएंट्स के बीच खेला गया।

आठवें दिन हुए पहले मैच में नोएडा थंडर्स की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए मैच को 3-0 से अपने नाम किया ,एक तरफ़ा मैच में नोएडा थंडर्स ने अयोध्या सुपरकिंग्स को मैच के तीनों सेट में 21-18,21-05 और 21-14 से मात दी। वहीं दिन के दूसरे मैच में मुजफ्फरनगर लायंस की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच के पहले दो सेट 21-16 और 21-18 से अपने नाम किए,वहीं मैच का तीसरा सेट 21-20 से गोरखपुर जाएंट्स के नाम रहा है, मैच को मुजफ्फरनगर लायंस 2-1 से अपने नाम किया।वॉलीबॉल लीग को देखने के लिए भारी संख्या में शहरवासी भी मौजूद रहे और वॉलीबॉल के हर शॉट पर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नज़र आए।

 

About Author

न्यूज

Contact to us