October 3, 2025

प्रो वॉलीबॉल लीग : सांतवे दिन के मुकाबलों में मुरादाबाद बुल्स और मथुरा योद्धास को मिली जीत

Pro Volleyball League

36 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग के सांतवे दिन दो मैच का आयोजन हुआ। पहला मैच काशी वारियर्स और मुरादाबाद बुल्स के बीच खेला गया,वहीँ दिन का दूसरा मैच लखनऊ टाइगर्स और मथुरा योद्धास के बीच खेला गया। सांतवे दिन हुए पहले मैच में मुरादाबाद बुल्स ने शानदार जीत हासिल की।

दिन के पहले मैच में शानदार खेल दिखाते हुए मुरादाबाद बुल्स की टीम ने मैच के तीनों सेट 21-13,21-18 और 21-18 से अपने नाम किए और काशी वारियर्स को एकतरफ़ा मुकाबले में 3-0 से पराजित किया। वहीं दिन के दूसरे मैच में लखनऊ टाइगर्स और मथुरा योद्धास के बीच शानदार खेल देखने को मिला, जहाँ मैच के पहले दो सेट 21-18 और 21-11 से मथुरा योद्धास ने अपने नाम किए वहीं तीसरे सेट को भी कड़ी टक्कर के बाद 21-20 से अपने नाम किया और विपक्षी टीम लखनऊ टाइगर्स को 3-0 से मात दी।

About Author

Contact to us