August 16, 2025

भगवान श्रीकृष्ण 16 अगस्त 2025 जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी

Noida Iscon Sri Krishna Janmashtam 2025

22 Views

ऋषि तिवारी


भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, शनिवार, 16 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। भक्त पिछले चार माह से इस भव्य उत्सव की तैयारी कर रहे हैं। मन्दिर परिसर की पूरी तरह से सफाई, रंग-रोगन और सुन्दर सजावट की जा रही है। दिव्य भोग के लिए सामग्री एकत्र की जा रही है और भगवान के लिए उत्तम पोशाक तैयार की जा रही है। पूरे मन्दिर को जगमगाती रोशनी और फूलों से सजाया जाएगा। पंचगव्य – दूध, दही, शहद, घी, फलों के रस और फूलों के मिश्रण – से भव्य अभिषेक किया जाएगा।

भगवान को 108 से भी अधिक प्रकार के भारतीय और अन्तर्राष्ट्रीय व्यंजन अर्पित किए जाएँगे, जिनमें विभिन्न प्रकार की खीर, हलवा, सब्ज़ियाँ, नमकीन और केक इत्यादि सम्मिलित हैं। भक्तगण प्रातः 4:30 बजे से मध्यरात्रि तक भगवान के दर्शन कर सकेंगे। पूरे दिन, सभी आगन्तुकों के लिए अनवरत कीर्तन और प्रसाद वितरण होगा। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के लिए एडोब चौक के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस वर्ष, इस उत्सव में लगभग पाँच लाख भक्तों के आने की आशा है, जिनमें अमेरिका, फ़्रांस, कनाडा ऑस्ट्रेलिया इत्यादि देशों से कई विदेशी भक्त भी सम्मिलित हैं। आगन्तुकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए, नोएडा पुलिस के साथ समन्वय में विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं से अनुरोध किया जा रहा है कि वे भीड़भाड़ से बचें और इस्कॉन नोएडा के यूट्यूब चैनल पर लाइव दर्शन के माध्यम से भाग लें। इसके अतिरिक्त, मन्दिर से जुड़े हजारों स्वयंसेवक उत्सव के दौरान सेवा प्रदान करेंगे।

इसके अतिरिक्त आनन्द एवं उत्सव के इस वातावरण में श्री राधा अष्टमी, बलराम जयन्ती, झूलन यात्रा, शोभा यात्रा तथा प्रभुपाद आविर्भाव तिथि महा महोत्सव इत्यादि उत्सवों का भी आयोजन किया जाएगा। झूलन यात्रा का पाँच दिवसीय उत्सव मंगलवार, 5 अगस्त, 2025 को पवित्रोपण एकादशी के दिन आरम्भ हुआ है और शनिवार, 9 अगस्त, 2025 को बलराम जयन्ती के दिन इसका समापन होगा। इसके लिए, इस्कॉन नोएडा के भक्तों ने एक विशेष झूला तैयार किया है। झूले को सजावटी सामग्री और फूलों से अत्यन्त खूबसूरती से सजाया गया है। भगवान बलराम का जन्मोत्सव, जिसे बलराम पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है, शनिवार, 9 अगस्त, 2025 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मनाया जाएगा, जिसमें भावपूर्ण भजन, कीर्तन, आध्यात्मिक प्रवचन और भगवान का अभिषेक होगा। सांयकाल में पारम्परिक मटकी फोड़ उत्सव मनाया जाएगा। शोभा यात्रा रविवार, 10 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे से आयोजित की जाएगी। शोभा यात्रा सेक्टर 18 स्थित गुरुद्वारे से सांय 3:30 बजे आरम्भ होकर अट्टा मार्केट, सब मॉल, डीएम चौक, मोदी माल और एडोब चौक होते हुए सांय 6:30 बजे इस्कॉन नोएडा मन्दिर पहुँचेगी जहाँ सभी को भरपेट सुस्वादु प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस्कॉन के संस्थापकाचार्य, परम पूज्य श्री ए.सी. भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद का जन्मोत्सव, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन, रविवार, 17 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। मुख्य समारोह प्रातः 10 बजे आरम्भ होगा, जिसमें भावपूर्ण भजन, कीर्तन और सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण सम्मिलित होगा। भगवान कृष्ण की सनातन सखी श्रीमती राधारानी का जन्मोत्सव रविवार, 31 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। मुख्य उत्सव प्रातः 11 बजे आरम्भ होगा और दोपहर 2 बजे तक चलेगा। भजन, कीर्तन, भगवान का अभिषेक और सभी के लिए उत्तम प्रसाद रहेगा।

इस वर्ष, इस्कॉन नोएडा अपने नोएडा स्थित मुख्य मंदिर के साथ-साथ सेक्टर 151 एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी और जेवर में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव का आयोजन कर रहा है।

About Author

न्यूज

Contact to us