November 17, 2025

जिला मजिस्ट्रेट मेधा रूपम की अध्यक्षता में “जिला उद्योग बन्धु” की बैठक

baithak jila dnoida

95 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। बुधवार को “जिला उद्योग बन्धु” की बैठक जिला मजिस्ट्रेट मेधा रूपम की अध्यक्षता में कार्यालय जिलाधिकारी गौतमबुद्व नगर में आयोजित की गई। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की टीम ने डीएम श्रीमती मेधा रूपम जी का पुरस्कार और फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया इस बैठक में IIA नोएडा के अध्यक्ष श्री नवीन गुप्ता जी ने IIA की ओर से भाग लिया और विभिन्न स्थानीय उद्योगों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में प्रमुख रूप से अतिक्रमण, यातायात जाम, प्रदूषण, से संबंधित समस्याएं, स्वच्छता, जनस्वास्थ्य और उद्योगों द्वारा उठाए गए अन्य सामान्य मुद्दों पर विचार किया गया। नवीन गुप्ता ने यह भी प्रस्ताव रखा कि सेक्टर 76 में झुग्गी-झोपड़ियों की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

जिला मजिस्ट्रेट मेधा रूपम जी ने इन समस्याओं को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को इन मुद्दों के समाधान के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आईआईए के चैयरमेन श्री नवीन गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री निर्मल काल गोयल, शशीराज जी श्रीमती सुनीता जी, श्रीमती श्वेता बंसल, मोहित शर्मा आदि उपस्थित थे। जी उपस्थित रहे।

About Author

Contact to us