August 1, 2025

ऑल जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन

merath jalist asss

12 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। मेरठ मंडल द्वारा बुधवार को ऑल जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस सामाजिक पहल में सभी पत्रकार बंधुओं ने उत्साहपूर्वक अपना योगदान दिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

सम्पूर्ण आवाज़ के संपादक ने इस अवसर पर मेरठ मंडल अध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी श्री आशु गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन हुआ। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हरदेव शर्मा, ममोमराज राज तोमर, ईश्वर दयाल शर्मा, संपादक आशीष, वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष बी.के. अवस्थी जी एवं राजेश गुप्ता, श्री एस.के. सिंह, अंजना भागी, संगीता चौधरी, आलोक (मीडिया क्लब अध्यक्ष) सहित अनेक गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे।सभी को श्री राम का पट्टा पहना कर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त नरेश, प्रमोद शाह, शिबू कुमार, ए.के. लाल, मुस्ताक खान, प्रमोद कुशवाहा और कई अन्य वरिष्ठ पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। यह शिविर पत्रकार समाज के सहयोग और एकता की मिसाल पेश करता है तथा एसोसिएशन की समाजसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

About Author

Contact to us