भाजपा द्वारा जिला कार्यालय में कारगिल विजय दिवस पर जिला संगोष्ठी व सैनिकों को फूल माला किया सम्मानित

kargil shainik

7 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने जिला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर शोर्य और पराक्रम के प्रतीक कारगिल विजय दिवस पर जिला संगोष्ठी व सैनिकों को फूल माला पटका पहनाकर स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम मे कर्नल गिरीश मिश्रा सूबेदार कमल कुमार ,फ्लाइट लेफ्टिनेंट कैप्टन पंचशील ,हवलदार मनोज भाटी ,रवि कुमार ,नरेन्द्र प्रताप सिंह ,लांस नायक हरेन्द्र कुमार ,लांस नायक मनोज कुमार ,नायक आर्मी योगेंद्र सिंह ,कारगिल युद्ध सूबेदार भोपाल सिंह, मेजर कारगिल शौर्य चक्र राकेश शर्मा ,शहीद नरेन्द्र भाटी जी की पत्नी सुरेश देवी ,हवलदार ज्ञानेद्र सिंह ,सूबेदार तेजवीर सिंह ,लेफ्टिनेंट कर्नल परविंदर सिंह ,सूबेदार प्रेमचंद ,सूबेदार हरिश्चंद्र जी ,कों सम्मानित किया गया ।

जिसमे मुख्यतिथि जिला प्रभारी श्री प्रमोद गुप्ता जी रहे विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रदेश मंत्री वर्तमान एम एल सी श्री नरेन्द्र भाटी जी रहे संगोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की संचालन संगोष्ठी संयोजक सत्यपाल शर्मा इंदर नागर ने किया ।कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों के परिजनों को और कारगिल युद्ध को लड़ने वाले सैनिकों को सम्मानित किया गया ।

मुख्य वक्ता प्रमोद गुप्ता जी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस को भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में संगोष्ठी व शहीद सैनिकों के परिजनों और उसमे शामिल सैनिकों का सम्मान करके विजयी मशाल जलूस निकाल कर मना रही हैं और उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में शत्रु ऊँची ऊँची पहाड़ियों में छुपकर भारत पर वार कर रहा था तो उस समय के प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी ने सेना को खुली छूट दी और देश के वीर जवानों ने नीचे से उनका सामना करते हुए कारगिल युद्ध को जीता था एम एल सी श्री नरेन्द्र भाटी ने कहा कि देश की रक्षा के लिये युद्ध में शहीद हुए जवानों को नमन करता हूँ जिन्होंने अपने शौर्य के बल पर कारगिल विजय आप्रेशन या पहलगाम के हमले का बदला सिंदूर ऑपरेशन से लिया देश को गौरवान्वित किया और भारत रक्षा के क्षेत्र में सुपर पावर बनने के लिए भाजपा सरकार मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा हैं।

जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि कारगिल युद्ध भारतीय सैनिकों के शौर्य पराक्रम से प्रेरित होकर भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया जाएगा दुश्मन देश के सैनिक ऊँची पहाड़ियों में घुसकर युद्ध कर रहे थे उनको नीचे से उनको युद्ध में पराजित कर ऊँची पहाड़ियों पर भारत की शान तिरंगा फहराया उनकी शहादत वीरता को नमन करते हैं और उन्होंने कहा कि देश आज सैन्य शक्ति टेक्निकल के रूप मे आगे बढ़ रहा हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री सुभाष भाटी जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज धर्मेन्द्र कोरी प्रदेश युवा मोर्चा मंत्री सतेन्द्र अवाना दीपक सिंह संजय चैची इन्द्र नागर सत्यपाल शर्मा वीरेन्द्र भाटी कर्मवीर आर्य चन्द्रमणि भारद्वाज पंकज रावल अमित शर्मा गुरु देव भाटी अर्पित तिवारी महेश शर्मा मनोज भाटी गोविंद वाल्मीकि संजय भाटी महेन्द्र नागर धीर राणा धर्मेन्द्र भाटी कपिल गुर्जर दिनेश भाटी भगवत शर्मा विजय कसाना शक्ति रावल वरुण धीमान सतवीर भाटी आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनों सैनिक जवान कार्यक्रम में उपस्थित रहे

About Author

न्यूज

Contact to us