November 18, 2025

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

Hariyali Teej Festival

106 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट मानसी गोयल ने बताया की रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा महिलाओं के श्रृंगार का त्योहार हरियाली तीज महोत्सव बड़े ही धूम धाम से रॉयल हैबिटैट सेंटर ग्रेटर नोएडा में मनाया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रो० स्वाति गुप्ता पत्नी रो० अमित गुप्ता (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट ) उपस्थित रही । कार्यक्रम में आई महिलाओं ने अनेकों प्रकार के गेम , डांस और अन्य प्रतियोगिताओं व लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। इस अवसर पर श्रुति बंसल ,मानसी गोयल ,प्रीति गर्ग ,जया जिंदल ,नीतू बंसल ,वंदना शर्मा, कुमकुम गुप्ता , रिचा गर्ग , ललिता ,भावना, ललिता, बारिश ,रुचि ,दीपिका, तृप्ति , शिखा , सोनिया , गीता, सीमा , हेमा , रुचिका , प्रियंका , आदि महिलाए उपस्थित रही ।

 

About Author

Contact to us