नोएडा प्राधिकरण को किसानों का हक देना होगा सुधीर चौहान

kishan union

15 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि 30 जूलाई 2025 से नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन मंच का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू होगा। गाँव शाहपुर गोवर्धनपुर , रायपुर , छलेरा , याकूबपुर ओर इलहाबास मैं पंचायत कर किसानों को जागरूक किया और 30 जुलाई को नोएडा प्राधिकरण पर होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। पंचायत को को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को चेतावनी दी है और कहाँ 30 जुलाई को नोएडा प्राधिकरण पर 81 गांव के किसान नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से हिसाब लेंगे और पूछेंगे कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों के कितने काम किए हैं और कितने काम नहीं हुए हैं नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी क्षेत्र का विकास भी नहीं कर पा रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण है कि पिछले वित्तीय वर्ष में केवल 19% ही विकास विकास का बजट नोएडा प्राधिकरण खर्च कर पाया है अब नोएडा के किसान और निवासी नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का अत्याचार नहीं सहेंगे।

भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान जी ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को 30 जुलाई तक नोएडा के 81 गांव के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए जो संशोधन होने के लिए जो प्रस्ताव नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में पारित करके लखनऊ भेजे गए हैं उन सभी को कैबिनेट से पास करना होगा तब तक यह आंदोलन नोएडा प्राधिकरण पर प्रत्येक दिन निरंतर चलता रहेगा इस बार 81 गांव के किसान किसी भी अधिकारी के झूठे आश्वासन पर धरना समाप्त या स्थगित करके वापस घर नहीं लौटेगा
भारतीय किसान यूनियन मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू लोहिया ने बताया कि उपरोक्त सभी किसानों के कार्य नोएडा प्राधिकरण में नहीं हो रहे हैं इसलिए इसलिए 81 गांव के किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को अंतिम मौका और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 30 जूलाई तक उपरोक्त किसानों के सभी कार्य पूरे नहीं किए गए तो नोएडा प्राधिकरण पर संपूर्ण तालाबंदी होगी अब नोएडा प्राधिकरण में किसानों के कार्य नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को करने होंगे अन्यथा किसान नोएडा प्राधिकरण को नहीं चलने देगे

इस अवसर पर भाकियू मंच के संरक्षक सूरज प्रधान, प्रमोद त्यागी, बाबा होराम चौहान, राजवीर चौहान , महानगर अध्यक्ष डीपी चौहान , रामपत गौतम, अतर सिंह शर्मा ,सुधीर चौहान नंबरदार, कालूराम चौहान, आनंद चौहान, सुमित चौहान, उदय चौहान ,राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान, मीडिया प्रभारी अशोक चौहान , यूथ अध्यक्ष चींकू यादव, रामनाथ त्यागी, वीर सिंह मास्टर जी, जगबीर भाटी सरजीत खारी सागर नंबरदार, गजेंद्र बैसोया, हरीश खारी, तेज सिंह चौहान, प्रिंस भाटी, दानिश शैफी, गौतम लोहिया ,राहुल पवार उमंग शर्मा, अमित बैसोया, रिंकू यादव, सोनू लोहिया, ऐके बसोया , उमेश चौहान ,योगेश भाटी, मांगेराम पाल, ओमबीर अवाना, मनोज प्रधान सैकड़ो किसान पंचायत  में शामिल हुए।

About Author

न्यूज

Contact to us