September 17, 2025

वन महोत्सव समारोह में डी ए वी नॉएडा के छात्रों में जगाई गई जागरूकता

Tra festival Noida

56 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सरला चोपड़ा डी ए वी पब्लिक स्कूल नोएडा में आज दिनांक 24 जुलाई,2024 को वन महोत्सव दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें छात्रों ने इस पर्व को मनाने की परंपरा के कारण और ढंग का परिचय आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। कविता वाचन के द्वारा वृक्षों की विशेषताओं को वर्णित किया गया। बच्चों के रंग बिरंगे परिधानों में अपने नृत्य के द्वारा वनों के प्रति प्रेम व सम्मान प्रकट किया । और उनके संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने का सफल प्रयास किया ।जिसने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये।

पहली कक्षा के छात्रों द्वारा एक प्रेरणादायक कक्षा प्रस्तुति “पर्यावरण बचाओ” विषय पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था। प्रस्तुति में गीत, नृत्य, नाटक एवं एक विशेष “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” फैशन शो के माध्यम से जल, वृक्ष और पृथ्वी संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने संदेश दिया कि छोटी-छोटी आदतें—जैसे प्लास्टिक का प्रयोग न करना, पानी की बचत करना और पेड़ लगाना—हमारे पर्यावरण को बचाने में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं।

कार्यक्रम का संचालन छात्रों ने उत्साहपूर्वक किया और दर्शकों ने हर प्रस्तुति की सराहना की। यह आयोजन छात्रों की रचनात्मकता, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का सुंदर प्रदर्शन था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं उद्यान विभाग निदेशक श्री आनंद मोहन ने भी कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए छात्रों को वृक्ष रोपण एवं संरक्षण की प्रेरणा दी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना शर्मा ने भी वृक्षारोपण, पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता बताई और सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या उपासना तथा सभी अध्यापकों ने छात्रों को वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया l विद्यालय में ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक व सामाजिक परंपराओं के प्रति छात्रों में सजगता उत्पन्न करने में सफल भूमिका निभाते हैं।

About Author

Contact to us